दुर्ग:लोकसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आज अभ्युदय संस्थान अछोटी में मध्यस्थ दर्शन के प्रणेता ए. नागराज द्वारा प्रवर्तित चेतना विकास मूल्य शिक्षा पर आधारित दो दिवसीय शोध कार्यशाला के समापन समारोह में शामिल हुए।समापन समारोह में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा चेतना विकास मूल्य शिक्षा, सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों को सीखने और सिखाने का माध्यम है। इसके ज़रिए, बच्चों में शैक्षणिक क्षमता का विकास, भावनात्मक सुदृढ़ता और सोच-समझकर निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है।
इस प्रकार की कार्यशालाएं शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला सकती है। कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए उन्होंने आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।