दिल्ली:IOC से मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय म्यू थाई संस्था IFMA और एशियाई संस्था FAMA के तत्वावधान में हॉंगकॉंग में आयोजित ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप में आज 28 नवंबर 2024 की देर शाम उद्धघाटन हुआ।
इसके पूर्व आज प्रथम दिन – 45 kg वजन वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही दिव्या अग्रवाल को क्वार्टर फाइनल मे वॉकओवर (Bye) मिलने से सीधे सेमीफाइनल पहुँच गई और देश के लिए पदक पक्का कर लिया है। राज्य म्यूथाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू, महासचिव अनीस मेमन ने आगे बताया कि सेमीफाइनल में मेज़बान हॉंगकॉंग की खिलाड़ी होई ई वॉन्ग (Hoi yi Wong) से दिव्या अग्रवाल का मुकाबला होगा। चैंपियनशिप में रायपुर के ही अमन यादव भारतीय म्यू थाई दल के मैनेजर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
ईस्ट एशिया म्यूथाई चैंपियनशिप में भारत, चीन, मंगोलिया, बंगलादेश, हॉंगकॉंग, ताईपे, मकाऊ, दक्षिण कोरिया, सहित 08 देश के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।