दुर्ग:मानस दर्शन जीवन अर्पण द्वारा एक दिसंबर को उतई में कालिका मंच पर विशाल संगीतमय मानस का महासम्मेलन सह दिपावली मिलन समारोह का आयोजन होने जा रहा है जिसमें छ ग नामचीन मानस वक्ता जिन्होंने राष्ट्रीय संत पूज्य मुरारी बापू के सानिध्य में छ ग का नेतृत्व किया था एवं युगतुलसी स्वामी रामकिंकर महराज के जन्मशताब्दी के अवसर पर श्री अयोध्या में जिनका नेतृत्व छ ग को मिला था ऐसे मानस पथिको के सम्मान के साथ साथ विशेष विभूतिगनो का सम्मान समारोह सह संगीतमय मानस संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है विदित हो कि मानस दर्शन जीवन अर्पण छ ग के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय संतों के उपस्थिति में मानस एवं सनातन संस्कृति के संवर्धन में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। जिनके माध्यम से मानस के विद्वान वरिष्ठ ,कनिष्ठ मानसकारो को विभिन्न अलंकरणों से अलंकृत किया जा चुका है। जिला दुर्ग मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मानस दर्शन के संस्थापक दीपक गुहा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- छत्तीसगढ़ के कण कण में बसी हुई है भगवान श्रीराम की स्मृतियां – मुख्यमंत्री
- गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के अमर बलिदान की कहानी छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रम में होगी, शामिल
- वीर साहिबजादों की शहादत पूरे समाज के लिए है प्रेरणादायी – राज्यपाल
- बैठक स्थल पर लगे भारत के मानचित्र को लेकर भाजपा मिथ्या प्रचार कर रही:कांग्रेस
- महंत कालेज में मनाया गया वीर बाल दिवस, शहादत को किया, नमन