रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सूत्रों के अनुसार दोपहर 3 बजे तक 39% मतदान हुआ है। रायपुर दक्षिण के अधिकतर बूथों पर कम मतदाता पहुंच रहे हैं। वहीं मठपुरेना के मतदान केंद्र में सुबह से वोट डालने के लिए कतार लगी है। रायपुर दक्षिण विधानसभा में वोटिंग के लिए कुल 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. जो शाम 6 बजे तक चलेगा. सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सिक्योरिटी फोर्स की कुल पांच कंपनियों की तैनाती की गई है. रायपुर दक्षिण सीट पर ऐसे वोटर्स जो इस विधानसभा क्षेत्र में निवास करते हैं. उन्हें वोटिंग के दिन वैतनिक अवकाश दी गई है. रायपुर दक्षिण उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 39% मतदान हुए हैं।अधिकतर बूथों पर कम वोटर पहुंचे, कई जगहों पर लगी कतार लगी है इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है।