दिल्ली:हाल ही में हिमाचल प्रदेश से एक ऐसी ख़बर आई है जिसे सुनकर आप आश्चर्यचकित हो जाओगे और हँसोगे भी बात कुछ ऐसी है कि एक कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू के लिए समोसे मंगाए गए थे,वह समोसे CM तक नहीं पहुंचे और उन्हें उनके सुरक्षाकर्मियों को परोस दिया गया, जब मामला संज्ञान में आया तो इसकी जांच CID को सौंपी गई, जिसे बाद में सरकार विरोधी कृत्य बताया गया.मुख्यमंत्री सुक्खू का कहना है कि “ऐसी कोई बात नहीं है, CID दुर्व्यवहार की जांच कर रही है लेकिन मीडिया ने इसे ‘समोसा कांड’ के रूप में चलाया”.