रायपुर:”छत्तीसगढ़ के विकास में विप्र समाज का योगदान अमूल्य रहा है। अपनी विद्वत्ता, संस्कार और समाज सेवा के प्रति समर्पण से उन्होंने प्रदेश की प्रगति में अहम भूमिका निभाई है। उनके समर्थन और प्रेरणा से हम निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर हैं।
विप्र वाहिनी ब्राम्हण संघ छत्तीसगढ़ एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित दिवाली मिलन समारोह में सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उक्त उदगार व्यक्त किये।
समारोह में शामिल होकर बृजमोहन अग्रवाल ने समाज के लोगों से भेंट की साथ ही 13 नवंबर को एक बार फिर से रायपुर दक्षिण में कमल खिलाने और सुनील सोनी को विजयी बनाने की अपील की।