+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Wednesday, November 13, 2024
दुनिया

आठ घंटे का सफर 180 मिनट में होगा पूरा, 21 KM लंबी टनल पर काम शुरू

91views
Share Now

दिल्ली:आठ घंटे का सफर 180 मिनट में  पूरा होगा।21 KM लंबी टनल पर काम शुरू, NHSRCL ने  एक और कमाल किया।मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के बीच 20 नदियों पर पुल बन चुका है।

साथ ही 21 किलोमीटर लंबी टनल का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है. इनमें से 7 किलोमीटर सुरंग का निर्माण समंदर के अंदर होना है. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर 508 किलोमीटर लंबा है।20 नदियों पर पुल बनाना है. इनमें से 12 का काम पूरा हो चुका है. 12वां ब्रिज नवसारी जिले में खरेरा नदी पर बनाया गया है. यह पुल 120 मीटर लंबा है, जिसके कंस्‍ट्रक्‍शन का काम हाल में ही पूरा किया गया है. बता दें कि बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का 352 किलोमीटर हिस्‍सा गुजरात में और 156 किलोमीटर महाराष्‍ट्र में पड़ता है.।

Share Now

Leave a Response