बेमेतरा: कार्तिक शुक्ल नवमी 10 नवंबर रविवार को सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में आंवला पूजन एवं भोजन भंडारा का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए स्वामी श्रीमज्ज्योतिर्मयानंद: सरस्वती महाराज ने कहा कार्तिक शुक्ल नवमी अक्षय नवमी तथा आंवला नवमी के नाम से जाना जाता है इस दिन स्नान,दान, पूजन आदि धार्मिक कृत्यों का अक्षय फल होता है।उन्होंने कहा आंवला का पूजन करके इसी के नीचे भोजन प्रसाद अक्षय फल देने वाला होता है।
इस अवसर पर सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में 11 बजे आंवला पूजन एवं भोजन भंडारा होगा।उन्होंने श्रद्धालु भक्तों को इस कार्यक्रम में सब इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित किया है।