रायपुर:सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा ड्रोन तकनीक ने आज हर क्षेत्र में क्रांति ला दी है। कृषि, रक्षा, आपदा प्रबंधन, निर्माण, लॉजिस्टिक, चिकित्सा आदि में ड्रोन ने अपनी उपयोगिता को साबित कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से रायपुर एम्स (AIIMS) में ड्रोन सेवा का शुभारंभ किया। इस पहल के माध्यम से अब आवश्यक चिकित्सा सामग्री का सुरक्षित और समय पर स्थानांतरण संभव हो सकेगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया आयाम जुड़ेगा। सांसद ने एम्स में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर चिकित्सकों और ड्रोन तकनीकी विशेषज्ञों से मुलाकात कर इस तकनीक के संचालन और इसके लाभों पर विस्तार से चर्चा की।