बेमेतरा: उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी कल 30 अक्टूबर को सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में आगमन हो रहा है। कल 30 अक्टूबर को एक दिवसीय “दीपावली एवं मानस महामहोत्सव के साथ अपने विविध कलाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले विशिष्ट अतिथियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है।
स्वामी ज्योतिर्मयानंद: सरस्वती सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा के नेतृत्व में होने वाले इस विराट आयोजन में धार्मिक सामाजिक साहित्यिक एवं मानस से जुड़े विभिन्न संगठनों सहित पदाधिकारियों का सम्मान किया जाएगा ।आश्रम की ओर से जिला मानस संघ अध्यक्ष देवलाल सिन्हा ने अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है यह जानकारी राजेश वैष्णव सहित विष्णु साहू ने दी है।