रायपुर:तहसील/कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ शासकीय कर्मी प्रदीप उपाध्याय द्वारा आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाना पड़ा है। घटना में उन्होंने एक सुसाईड नोट भी लिखा है जिसमे उन्होंने आत्महत्या का कारण उनके कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर होना बताया है। उक्त सुसाइड नोट में उन्होंने उक्त अधिकारियों का नाम भी उल्लेखित किया है।
सुसाइड नोट में उल्लेखित प्रताड़ना जिसमे जानबूझकर परेशान करने के उद्देश्य से बार बार स्थानांतरण, जातिसूचक शब्दों का दुर्भावना वश उपयोग “ब्राह्मण को भगाओं” जैसे घृणित मानसिकता से साथ जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर तिरस्कृत करना सुसाइड नोट में उल्लेखित किया गया है जिसके चलते छत्तीसगढ़ी युवा विप्र संगठन द्वारा माननीय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को दोषियों पर ठोस कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा एवं त्वरित जांच कमिटी का गठन करने के लिए कहा गया।
इस मौके के दौरान युवा विप्र संगठन के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी मौजूद थे। संगठन ने दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया है।