दिल्ली:लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा वायनाड के लोगों के प्रति मेरे मन में जो गहरा प्यार, कृतज्ञता और सम्मान है, उसे व्यक्त करने में शब्द हमेशा विफल रहे हैं – वे मेरा परिवार हैं।उन्होंने कहा मैं जानता हूं कि प्रियंका अब उनकी रक्षा अपने बच्चों की तरह करेंगी।’नेता प्रतिपक्ष ने कहा वायनाड, आपके पास जल्द ही दो संसद सदस्य होंगे। और हम दोनों आपके हितों की रक्षा करेंगे – यह एक वादा है।