नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के कज़ान में ब्रिक्स 2024 शिखर सम्मेलन के खुले पूर्ण सत्र में भाग लिया।शिखर सम्मेलन के दौरान, कज़ान घोषणा को अपनाया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन बहुत सार्थक रहा। विविध मुद्दों पर चर्चा करने और विभिन्न विश्व नेताओं से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन, रूसी लोगों और सरकार को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया।