रायपुर:, माकपा कार्यकर्ताओं ने आज शाम 5 बजे हसदेव अरण्य में जंगल उजाड़ने और पेड़ों की अवैध कटाई का विरोध कर रहे आदिवासियों पर पुलिस द्वारा बर्बर बल प्रयोग के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया तथा आदिवासियों पर भीषण लाठीचार्ज के लिए साय साकार की तीव्र नींद की । उल्लेखनीय है कि माकपा ने पूरे प्रदेश में इसका तीव विरोध करने का आव्हान किया
माकपा नेता एम के नंदी, धर्मराज महापात्र, राजेश अवस्थी, प्रदीप गंभने ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कि भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार हसदेव अरण्य तथा हसदेव क्षेत्र की अनमोल खनिज संपदा को अदाणी को सौंपने को आमादा है वहां के आदिवासियों को उजाड़कर और जंगल को काटकर पूरा हसदेव क्षेत्र को अदाणी को सौंपने के लिए साय सरकार वहां के आदिवासियों पर जुल्म कर रही है।
दुर्भाग्य की बात है कि विष्णु साय खुद आदिवासी हैं लेकिन अदाणी के सामने नतमस्तक होने की खातिर वे भूल गए कि इन्हीं आदिवासियों के नेता बनने का स्वांग वे हमेशा करते हैं। हसदेव अरण्य को बचाने के लिए संघर्ष रत आदिवासियों पर साय सरकार की पुलिस ने बेरहमी से लाठी चार्ज किया और आदिवासियों पर झूठे मुकदमे गढ़कर कईयों को जेल में बंद कर रखा है
माकपा नेताओं ने कहा कि आदिवासियों पर जुल्म किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इसके बाद माकपा कार्यकर्ताओं ने आज हसदेव अरण्य के आदिवासियों के साथ एकजुटता दिखाने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन कियाप्रदर्शन में माकपा राज्य सचिव एम के नंदी, सचिव मंडल सदस्य धर्मराज महापात्र, एस सी भट्टाचार्य, प्रदीप गभने, अजय कन्नौजे, राजेश अवस्थी, शीतल पटेल, मारुति डोंगरे, चंद्रशेखर सिंह, विभाष पैतुनडी, नवीन गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, के के साहू, गोदावरी, पंचुराम, ज्वाला देवांगन सहित अनेक साथी शामिल थे।