बेमेतरा: प्रतिवर्ष की भांति कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज, कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी 30 अक्टूबर को सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा आगमन हो रहा है।
यह जानकारी देते हुए स्वामी ज्योतिर्मयानंद: सरस्वती ने बताया है कि “दीपावली एवं मानस महामहोत्सव के साथ अपने विविध कलाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले विशिष्ट अतिथियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है ।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे।