दिल्ली:IOC से मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय म्यू थाई संस्था IFMA और एशियाई संस्था FAMA के तत्वावधान में ताईवान (चीनी ताइपे) में आयोजित एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप में आज भारत का प्रतिनिधित्व कर रही टिकेश्वरी साहू को क्वार्टर फाइनल में फिलीपींस के खिलाड़ी के न आने पर वॉकओवर मिलने से सीधे सेमीफाइनल पहुँच गई और देश के लिए पदक पक्का कर लिया सेमीफाइनल में अब ताईपे की खिलाड़ी से टिकेश्वरी का मुकाबला होगा।यह जानकारी अनीस मेमन, लखन कुमार साहू
*महासचिव अध्यक्ष छ ग एमेच्योर म्यू थाई एसोसिएशन ने दी है।