रायपुर :. उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विप्र कला,वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय द्वारा आठ एवं नौ अक्टूबर को अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खेल कौशल के आधार पर रायपुर सेक्टर टीम का गठन किया गया है ।उपरोक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने बताया कि रायपुर सेक्टर की टीम कल 16 अक्टूबर से रायगढ़ में आयोजित इंटर सेक्टर राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में शामिल होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज रायगढ़ रवाना होगी।
रायपुर सेक्टर की टीम इस प्रकार है-: मानसून बेग ,डोमेन्द वर्मा (दोनों सेंट विसेंट पैलोटी कॉलेज), पंकज धोतिया( विवेकानंद महाविद्यालय), देवेंद्र बंजारे ,दिनेश बाग ,आदित्य क्षेत्रपाल (तीनों दुर्गा महाविद्यालय), दीपेश ध्रुव( विप्र कॉलेज ),अनिकेत , हर्ष भारती (दोनों महन्त कॉलेज ), धीरेंद्र वर्मा (विवेकानंद महाविद्यालय), वीरेंद्र (महंत महाविद्यालय) ,सत्येंद्र (सेंट विसेन्ट पैलोटी कॉलेज)।तथा ज्ञानेंद्र भाई, विप्र महाविद्यालय टीम के कोच व मैनेजर होंगे।