बेमेतरा: सर्व हिन्दू सनातन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया प्रति वर्ष की तरह ईस वर्ष भी शरद पूर्णमा के पावन पर्व पर दिनांक 16 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को रात्रि 8 बजे से नवीन मार्केट भद्रकाली मंदिर के पास बेमेतरा मे दुर्ग लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल का सम्मान किया जायेगा तथा ईस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे नवागढ़ के विधायक और प्रदेश के मंत्री दयालदास बघेल,अध्यक्षता बेमेतरा विधायक दीपेश साहु,विशेष अतिथि के रूप मे बेमेतरा भा.ज.पा.जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी,साजा विधायक ईश्वर साहु, भा.ज.पा.प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य द्वय राजेन्द्र शर्मा एवं प्रहलाद रजक,नगर पालिका बेमेतरा के पूर्व अध्यक्ष विजय सिन्हा विशेष रूप से सम्मिलित रहेंगे।
आयोजन कर्ता सर्व हिन्दू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बेमेतरा के समस्त नागरिकों को आमंत्रित देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक प्रति वर्ष मनाते आये हैं ईस वर्ष भी ईसको मनाया जा रहा है और बेमेतरा के नागरिकों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे अंतर्राष्ट्रीय हास्य व्य़ग्य कवि पद्मश्री डा. सुरेन्द्र दुबे,प्रयाग राज उ.प्र.से श्रृंगार रस के कवियीत्री वंदना शुक्ला, हास्य पैरोडीकार पद्मलोचन शर्मा मुहफट राजनांदगांव से,बिलाईगढ़ के हास्य एवं गीतकार शशी भूषण स्नेही,एवं बेमेतरा के हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी विशेष तौर पर रहेंगे तथा ईक्त कार्यक्रम मे प्रसादी के रूप मे अमृत रूपी खीर का वितरण किया गया