बेमेतरा: विघानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत कुसमी में कल दशहरा विजय दशमी के पावन पर्व में रावण दहन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर ग्रामीणों राम लीला का मंचन किया. कुसमी में आयोजित रावण दहन में मुख्य अतिथी योगेश तिवारी ने अपने संबोधन में सभी आसपास से आये आम जनों को कहा कि हिन्दु सनातन समाज के लिये बहुत ही विजय दशमी गर्व का दिन है ।विजय दशमी का पावन पर्व हम सब असत्य पर सत्य की जीत बुराई पर अच्छाई की जीत के रुप मे मनाते है ।आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम चन्द्र जी ने अहंकार रुपी रावण क वध किया था और अंदर जो बुराई रुपी रावन को मारना चाहिए।
आज हम सभी को प्रभु श्री राम के बताएं मार्ग पर चलने की जरूरत. जीवन को अच्छे मार्ग पर चलाना चाहिए । प्रभु श्री राम व रावण के चरित्र से सीख लेने की जरूरत है. इस दौरान संतोष साहू मोहन साहू लाला साहू देव कुमार साहू मोंटी साहू शंकर साहू मनोज सिन्हा नरेश राय यशवंत टंडन समेत समिति के सदस्य मौजूद थे।