रायपुर : .उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय द्वारा कल 8 अक्टूबर से ” विप्र ट्रॉफी “अंतर महाविद्यालयिन बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा गया है ।
यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने बताया कि अंतर महाविद्यालयिन बास्केटबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से 16 अक्टूबर को रायगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय इंटर सेक्टर प्रतियोगिता में शामिल होने वाली रायपुर सेक्टर टीम का गठन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता में विप्र कॉलेज, दुर्गा कॉलेज, पेलोटी कॉलेज सहित लगभग 10 टीम शामिल होगी।