बेमेतरा: मानस दर्शन जीवन अर्पण का पितृ देवो भव पर आधारित वृहद कार्यक्रम 28 एवम 29 सितम्बर को केशकाल में आयोजित है। श्रद्धा पर्व के रूप में भारत के मानस पितरो को समर्पित उक्त कार्यक्रम में छ ग के विभिन्न जिलों के नामचीन प्रतिनिधि मानस मंडलियों की प्रस्तुति होगी वही श्री धाम अयोध्या गोलाघाट से पधारे संत के पावन करकमलो से शिक्षा, स्वास्थ्य ,संस्कृति ,कला,साहित्य , सामाजिक,जनकल्याण आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मानस विभूतियों को अलंकृत किया जाएगा।