+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, September 20, 2024
देश

पी-एच.डी. प्रवेश-परीक्षा 2024 के लिये 14 अक्टूबर तक आवेदन

86views
Share Now

रायपुर:पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने अधिसूचना क्रमांक-4379/अका. / शोध /  18 सितंबर, 2024 द्वारा संशोधित अध्यादेश-45 (As per UGC Regulation 2022) के प्रावधान अनुसार पी-एच.डी. प्रवेश-परीक्षा 2024 के लिये इच्छुक आवेदकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन-पत्र आमंत्रित किया जाता है।पी-एच.डी. प्रवेश-परीक्षा 2024 हेतु जिन विषयों में आवेदन पत्र आमंत्रित किया  है :- हिंदी, अंग्रेजी, भाषा-विज्ञान, संस्कृत, ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, प्राचीन भारतीय इतिहास, रक्षा अध्ययन, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल, भौतिकी, रसायन, भू-विज्ञान, गणित, इलेक्ट्रानिक्स, कम्प्यूटरसाईस, प्राणीशास्त्र, बायोसाईस, माईक्रोबायोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, वनस्पतिशास्त्र, मानव-विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, फार्मेसी, मैनेजमेंट, वाणिज्य, विधि, शिक्षा शास्त्र, क्षेत्रीय अध्ययन * ।

2. प्रवेश परीक्षा 2024 हेतु आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की तिथि 18 सितंबर से 14 अक्टूबर, 2024 निर्धारित की है। आवेदन पत्र विषय से संबंधित शोध केन्द्र में Off Line जमा किया जा सकता है। शोध केन्द्रों की सूची वेबसाईट पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र डाक के माध्यम से भी संबंधित शोध केन्द्रों को निर्धारित तिथि तक ही प्रेषित किया जा सकता है।. प्राप्त आवेदन पत्रों को सूचीबद्ध कर समस्त शोध केन्द्रों द्वारा दिनांक 19 अक्टूबर, 2024 तक. उपकुलसचिव, परीक्षा विभाग, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।. प्रवेश परीक्षा आवेदन-पत्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट (www.prsu.ac.in>Administration> Academic> Academic Notification>Ph.D.Entrance-2024) पर उपलब्ध है। आवेदक वेबसाईट से आवेदन-पत्र डाउनलोड करेंगे। आवेदन-पत्र के साथ आवेदन शुल्क के रूप में रु.1000-00 विश्वविद्यालय कोष में ऑन लाईन जमा कर उसकी रसीद संलग्न करना अनिवार्य होगा अथवा रु.1000/- का बैंक ड्राफ्ट (कुलसचिव, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के नाम से देय) भी संलग्न कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा On Line Mode से संचालित होगी। प्रवेश परीक्षा में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न (25 प्रश्न रिसर्च मैथडोलाजी से तथा 25 प्रश्न विषय से संबंधित) होंगे। परीक्षा से संबंधित अन्य दिशानिर्देश परीक्षा विभाग द्वारा पृथक से जारी की जाएगी।

 

Share Now

Leave a Response