रायपुर: उत्तराम्नाय ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं पश्चिमाम्नाय द्वारका शारदा पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानन्द सरस्वती जी महाराज की पुण्य तृतीय समाराधना पुष्पांजलि समर्पण का भव्य दिव्य कार्यक्रम अश्विन कृष्ण द्वितीया तदनुसार 19 सितम्बर गुरुवार को जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला रायपुर में आयोजित किया गया है।
यह जानकारी देते हुए आश्रम के आचार्य धर्मेंद्र महाराज ने बताया कि परम पूज्य ब्रह्मचारी डां इन्दुभवानन्द महाराज के पावन सानिध्य में सुबह 11 बजे से आयोजित समारोह में श्रद्धालु भक्तजनो से उपस्थिति हेतु आग्रह किया है।