रायपुर:उच्च शिक्षा विभाग के समसंख्यक ज्ञापन दिनांक 30.08.2024 द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को शैक्षणिक संस्थाओं हेतु सत्र 2024-25 के लिये विश्वविद्यालय/महाविद्यालय स्तर पर सीट रिक्त रहने की स्थित्ति में दिनाक 14.09.2024 तक प्रवेश की तिथि में वृद्धि की गई थी।पृ. क्रमांक एफ 17-05/2017/38-2 द्वारा छात्रहित की दृष्टि से सीट रिक्त रहने की स्थिति में दिनांक 30.09.2024 तक प्रवेश की तिथि में पुनः वृद्धि की गई है।
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के समसंख्यक ज्ञापन दिनांक 30/08/2024 द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शैक्षणिक संस्थाओं हेतु सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालय / महाविद्यालय स्तर पर सीट रिक्त रहने की स्थिति में दिनांक 14/09/2024 तक प्रवेश की तिथि में वृद्धि की गई थी।
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के पत्र क्रमांक एफ 17-95/2017/38-2 नवा रायपुर, अटल नगर, रायपुर, दिनांक 17/09/2024 के द्वारा छात्र हित की दृष्टि से सीट रिक्त रहने की स्थिति में दिनांक 30/09/2024 तक प्रवेश की तिथि में पुन वृद्धि की है।
उक्त पत्र के परिप्रेक्ष्य में रविवि ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों एवं अध्ययनशालाओं में संचालित स्नातक/ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में स्थान रिक्त होने की स्थिति में दिनांक 30/09/2024 तक वृद्धि की है।जारी पत्र में रविवि ने आदेश जारी किया है कि महाविद्यालय के प्राचार्य/अध्ययनशाला के अध्यक्ष रिक्त रह गये सीटों पर ऐसे छात्र जिन्होंने पूर्व में ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है उन्हें महाविद्यालय/अध्ययनशाला में प्रस्तुत आवेदन के आधार पर नियमानुसार ऑफलाइन प्रवेश देंगे एवं उनका विवरण विश्वविद्यालय दे पोर्टल पर दिनांक 03/10/2024 तक ऑनलाइन अपडेट करेंगे। छात्रों का ऑनलाइन विवरण अपडेट न होने की स्थिति में छात्र का प्रवेश शून्य माना जाएगा, जिसके लिए महाविद्यालय के प्राचार्य / प्रवेश प्रभारी एवं अध्ययनशाला के अध्यक्ष जवाबदेह होंगे।