+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Thursday, September 19, 2024
प्रदेश

विकास उपाध्याय ने कबाड़ में लाखो पड़ी किताबों को लेकर उठाए, सवाल:सिलियारी में धरने पर बैठे

95views
Share Now

 

रायपुर:सिलयारी स्थित रियल पेपर मिल के कबाड़ में लाखों किताबें मिलने को किताबों की छपाई और बटाई को लेकर बड़ा भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का बड़ा मामला बताया।उन्होंने कहा सरकार ने किताबें खरीदी और बिना बाटे कबाड़ में बेच दी।पूर्व विकास उपाध्याय ने कबाड़ में लाखो पड़ी किताबों को लेकर  सवाल उठाए।सिलियारी में धरने पर बैठे पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा शिक्षा विभाग संभाल रहे मुख्यमंत्री जवाब दें।

 

Share Now

Leave a Response