रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की संकल्पना को साकार करते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक एवं जिले आर्थिक रूप से कमजोर तबके के मरीजों को मिल रहा है। विकासखंड पलारी के अंतर्गत ग्राम अमेरा की 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा ऋचा कुर्रे को तीन साल पहले पीलिया हुआ। कमज़ोरी,बुखार,मल के साथ खून का आना,शरीर में पीलापन यह दिक्कतें बनी हुई थीं। बाद में विभिन्न जांचों के बाद रायपुर के एक बड़े निजी अस्पताल में यह पता चला कि उन्हें लिवर में समस्या है। डॉक्टर ने लिवर के ऑपरेशन की सलाह दी। उस समय एक ऑपेरशन हुआ।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में आदिवासी समाज का उत्थान सर्वाेपरि : मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री ने तातापानी महोत्सव में विभागीय स्टॉलों का किया अवलोकन
- अमृत मिशन के तहत माना में जल प्रदाय योजना के काम में आएगी, तेजी
- विप्र भवन में कल 15 जनवरी को सामूहिक उपनयन संस्कार
- प्रधानमंत्री आवास योजना : पक्का मकान बनने से सुशीला का सपना हुआ, पूरा