रायपुर:दुर्ग में आयोजित 24वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2024-25 बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी संभाग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया , रायपुर जोन के टीम में *प्रगति विद्यालय* के छात्रों ने भी अपना सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रायपुर जिला एवं *प्रगति विद्यालय* को 6 पदक दिलाने में कामयाबी हासिल की
*प्रगति विद्यालय भनपुरी* के छात्रों को इस जीत के लिए स्कूल की *प्राचार्या* एवं सभी *शिक्षकों* द्वारा सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं आशीर्वाद देकर प्रोत्साहित किया इस प्रतियोगिया के लिए शाला के खिलाड़ियों को प्रशिक्षक *रोहित ध्रुव* के द्वारा खेल की बारीकियों एवं निपुर्णता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पदक विजेता खिलाड़ी के नाम निम्नानुसार है
U-14 वर्ष में *वी. नारायण राव*( स्वर्ण पदक) तथा *केशव नेताम, नितेश चंद्राकर, सूरज कुमार*(कांस्य पदक) तथा
U-17 वर्ष में *गिरजानंद साहू*(रजत पदक)
U-19 वर्ष में *ओमकार चौहान* (कांस्य पदक)