+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Thursday, September 19, 2024
देश

डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा जम्मू कश्मीर में 10 साल पहले हुए चुनाव और इस साल होने जा रहे, चुनाव में रात दिन का अंतर

95views
Share Now

दिल्ली:भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा जम्मू कश्मीर में 10 साल पहले हुए चुनाव और इस साल होने जा रहे चुनाव में रात दिन का अंतर है, अब कश्मीर में ISIS के झंडे नहीं दिखते, पाकिस्तान के झंडे नहीं दिखते, मेरी जान पाकिस्तान पाकिस्तान के नारे नहीं लगते इंडियन आर्मी पर पत्थरबाज़ी नहीं दिखती। उन्होंने कहा एक दौर था जब कहते थे कोई तिरंगे झंडे को कंधा देने वाला नहीं दिखेगा गर्वनर वग़ैरह 15 अगस्त 26 जनवरी में भी लाल चौक पर झंडा नहीं फहरा सकते थे।

डॉ त्रिवेदी ने कहा आज लाल चौक से लेकर डल झील तक तिरंगों की क़तार दिखती है। कांग्रेस के प्रथम परिवार के भाई बहन बर्फ से खेलते है, बाइक सवारी का आनंद लेते है, फार्मूला रेस आयोजित हो रही है। पिछले साल कश्मीर में दो करोड़ टूरिस्ट आये जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। UAE से foreign direct investment आ रहा है, G20 समिट हो रही है जहाँ पर 20 देशों के झंडे देखे गए। दर्शाता है कि कश्मीर से जबसे धारा 370 हटी है कश्मीर में परिवर्तन आया है और विकास और ऊँचाई की नई बुलंदी को छू रहा है। आज दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे पुल वहाँ पे चिनाब नदी पर बना है दर्शाता है कि कश्मीर किस ऊँचाई पर आज देश में पहुँच चुका है।
फिर भी INDI गठबंधन की पार्टियों का चुनाव में संकल्प है कि धारा 370 को हटाना है अर्थात इस सारे विकास की धारा को समाप्त करके आतंकवाद व पृथक्तावाद की आग की तरफ़ जाना है।

Share Now

Leave a Response