रायपुर:स्वच्छता ही सेवा के तहत जिले को स्वच्छ बनाने, अभियान चलाया जाएगा।कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर स्वच्छता अभियान के लिए कमेटी बनाने तथा श्रमदान, जनभागीदारी और सफाई मित्रों की सहभागिता से जिले को स्वच्छ बनाए जाने के निर्देश दिए।
साथ ही कलेक्टर ने स्वच्छता में अधिक जनभागीदारी के लिए जागरूकता अभियान चलाएं जाने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा तथा जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित जिले अधिकारी उपस्थित थे।