रायपुर . छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह के साथ वाणिज्य संकाय के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विप्र शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र के भविष्य हैं और इन विद्यार्थियों का निर्माण शिक्षक का दायित्व है। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान विद्यार्थियों के मन में शिक्षक के प्रति श्रद्धा और विश्वास जागृत करता है ,वहीं शिक्षक भी सम्मानित होकर अपने दायित्व का अनुभव करता है ।इस प्रकार शिक्षक दिवस विद्यार्थी और अध्यापकों को जोड़ने का कार्य करें,तो सभी विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल है और तभी विद्यार्थी भविष्य के आदर्श नागरिक बनकर राष्ट्र के विकास में अपना सहयोग दे सकते हैं ।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन सर्वप्रथम शिक्षक थे और राष्ट्र निर्माण में शिक्षक के भूमिका बेहतर तरीके से समझते थे ।इसलिए शिक्षकों के महत्व को रेखांकित करने के लिए शिक्षक दिवस मनाने की बात कही। बाद में उनके जन्मदिवस 5 सितंबर को ही संपूर्ण भारत शिक्षक दिवस मना कर शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करता है ।इसके बाद डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. दिव्या शर्मा, डॉ. कैलाश शर्मा ,डॉ. आराधना शुक्ला और मोहित श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए अपनी बात रखी कि टीचर और स्टूडेंट का संबंध क्लासरूम का होता है ,इसलिए सभी विद्यार्थी नियमित कक्षा में उपस्थित होकर एकाग्र और समर्पित भाव से अध्ययन _अध्यापन कर अपने जीवन में सफल होने से ही सही अर्थों में शिक्षकों का सम्मान कर सकते हैं ।
इसके बाद सभी विद्यार्थियों ने शिक्षको का तिलक लगाकर और आरती उतार कर स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
शिक्षक दिवस समारोह के उपरांत वाणिज्य संकाय के सीनियर विद्यार्थियों ने जूनियर विद्यार्थियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पहले सीनियर विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया और जूनियर की मांग पर सॉन्ग डांस प्रस्तुत किया। इसके बाद जूनियर विद्यार्थियों ने भी अपना परिचय दिया और बेझिझक होकर सीनियरों की मांग पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिखाए ।दो घंटे मस्ती और उत्साह के माहौल के बाद स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हुए सभी सीनियर ने जूनियर से अध्ययन अध्यापन में सहयोग की बात कही। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापकगण सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।विद्यार्थियों को विभिन्न खिताब से सम्मानित भी किया गया।