रायपुर:पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के चुनाव में 22 और 23 अगस्त 2024 को विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियो ने बढ़ चढ़ हिस्सा लेते हुए अपना अपना नामाकन फॉर्म भरा है,,,,,
जिसका विवरण पदवार इस प्रकार है,,,,,
*अध्यक्ष 01 पद हेतु* डॉ दिलीप घृतलहरे, हेमन्त साहू , सुनील नामदेव मैदान में डटे हैं l
*सचिव 01 पद हेतु* संदीप कुमार खर्गवंशी, डॉ सूर्यकांत वर्मा
*उपसचिव तृतीय वर्ग01 पद हेतु* अनिता अनंत , चंद्र प्रकाश राठौर , संतोष डहरे , सतीश तिवारी * *उपसचिव चतुर्थ वर्ग 01 पद हेतु* राहुल दुबे , विजय कुमार ध्रुव *उपाध्यक्ष तृतीय वर्ग 01 पद हेतु* कैलाश यादव, ओजस्वनि सोनवानी, विवेक शर्मा *उपाध्यक्ष चतुर्थ वर्ग 01 पद हेतु* मोतीलाल नाग, ललित देवांगन *कोषाध्यक्ष 01 पद हेतु* पुरुषोत्तम कहार, पुष्कर दीवान *कार्यकारिणी सदस्य 05 पद हेतु* छोटेलाल यादव , दीपक नेताम , कमलेश चंद्राकर , प्रियंका ध्रुव , पुरुषोत्तम कहार , राजन सिंह ठाकुर, राजीव कुजुर्, राम बिशाल ठाकुर, संतरा बाई, यामिनी टंडन चुनाव अधिकारी श्रवण सिंह ठाकुर और सहायक चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि सर्वप्रथम कर्मचारी संघ से प्राप्त मतदाता सूची को प्रकाशन कर, नामांकन फॉर्म भरने के लिए 22 और 23 अगस्त 2024 को कुल दो दिनों तक 12 बजे से 4 बजे तक का समय दिया था ! आवेदन पत्रों की जांच 27 अगस्त 2024 को की गई सभी उम्मीदवारों के फार्म सही पाए गए तत्पश्चात वैध आवेदन पत्रों की सूची जारी की गई आज 28 अगस्त 2024 को नाम वापसी मध्यान 12 से 4 बजे के बाद अंतिम उम्मीदवारों की वैध सूची जारी की गई ।मतदाताओं से संपर्क करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 08 दिनों के कार्य दिवस का समय मिलेगा 11 सितम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे से 04 बजे तक मतदान होना है उसके बाद उसी दिन मतगड़ना पश्चात परिणाम जारी किया जायेगा।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सुशासन ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में उठाया ऐतिहासिक कदम
- राष्ट्रपति ने कोंडागांव की बेटी हेमबती नाग को “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024” से किया, सम्मानित
- महिलाओं का बढ़ा आत्मसम्मान महतारी वंदन योजना से
- नैसर्गिक सुंदरता के लिए विख्यात जशपुर के मयाली और मधेश्वर पहाड़ की देश-दुनिया में बनी अलग पहचान
- लखपति दीदी बनने की कहानी, कृष्णा सिंह की जुबानी