रायपुर: कृष्ण जन्माष्टमी पर टाटीबंध स्थित प्रसिद्ध इस्कान मंदिर में जन्माष्टमी की जबरदस्त धूम रही । इस अवसर पर ओडिसी नृत्य के प्रख्यात गुरु लकी प्रजना प्रतिष्ठिता महंती ने अपने शिष्यों के साथ कृष्ण लीला के विभिन्न आयामों जिसमें पंचदेव नृत्य, आहे नील शैल…पर अभिनय, गीत गोविंदम से उद्धरित शीत कमला..पर विद्या दास के साथ संयुक्त राधा , कृष्ण अभिनय तथा श्रीकृष्ण के प्रति समर्पण के कुरु यदु नंदन …पर एकल अभिनय की मनमोहक प्रस्तुति से समा बांध दिया ।
उनकी प्रतुतियों में उनके शिष्य बच्चियों स्निग्धा महापात्र, मौली सान्याल, अंध्रेया सेन, शाश्वती महाराणा, सिद्धेश्वरी स्वाईं, मुस्कान प्रचिति राजवाड़े ने भी बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया । उपस्थितजनों ने सभी प्रतुतियों ले जमकर सराहना की ।