रायपुर:रायपुर एक तेजी से विकसित होता भविष्य का मेट्रो शहर जहां हर कोई अपना एक आशियाना बनाना चाहता है। लोगों के इसी सपने को साकार करने का काम क्रेडाई, छत्तीसगढ़ कर रहा है।यह उदगार सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने व्यक्त की ।बृजमोहन अग्रवाल क्रेडाई द्वारा आयोजित “प्रॉपर्टी एक्सपो 2024” के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत,पुरंदर मिश्रा समेत क्रेडाई के अधिकारी, रियल स्टेट डेवलपर्स और गणमान्यजन उपस्थित थे।