+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, September 20, 2024
देश

केंद्रीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ की सरकार को आइना दिखा गए:विकास

56views
Share Now

रायपुर :। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा की छत्तीसगढ़ नशे का गढ़ बन गया है और यह बात अब केंद्रीय गृह मंत्री तक को पता है और इसलिए आज नशे पर आयोजित कार्यशाला में अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में फल से फूलते नशे को लेकर जो बात कही है वह हमारे प्रदेश को शर्मसार करती है, केंद्रीय गृह मंत्री का सार्वजनिक लाइव प्रोग्राम में छत्तीसगढ़ में नशे को लेकर दिया गया वक्तव्य बताता है कि छत्तीसगढ़ में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है और विष्णु देव सरकार इस मामले में खेल साबित हुई है सुशासन के नाम पर दुशासन किया जा रहा है बड़े दुख की बात है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 8 महीने में ही ड्रग्स और गांजा जैसी नशीले पदार्थों की खपत इस प्रदेश में बढ़ गई है जिसके कारण युवा पीढ़ी अंधकार की ओर आगे बढ़ रहा है साथ ही प्रदेश में नशे के कारण हत्या लूट बलात्कार डकैती जैसी घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है उपाध्याय ने कहा कि शर्म की बात है प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और देश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इनके गृह मंत्री अपने ही सरकार के कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के भोले भाले लोग नशे के गिरफ्त में हैं और छत्तीसगढ़ सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जब इस बात पर मोहर लगा दी है तो मुख्यमंत्री को जो आबकारी विभाग संभाले हुए हैं उनको इस पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है मुख्यमंत्री के लिए उनकी पार्टी के नेता द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट बताता है कि उनकी कार्यशैली कितने निम्न स्तर की हो गई है

विकास उपाध्याय ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा छत्तीसगढ़ की सरकार को आइना दिखा गए एवं आज मंच पर संबोधित करते हुए कहा गया कि छत्तीसगढ़ में ड्रग्स लेने वाले देश के औसत से ज्यादा और गांजा वाले तो दोगुने हो गये हैं, ये गंभीर चिंता का विषय है। क्या वे भूल गए कि देश में और राज्य में उनकी ही सरकार है जो पूरी तरह विफल साबित हो रही है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नाकामियों के कारण ही देश में ड्रग्स और नशीले पदार्थ बेचने व आपराधिक गतिविधियों की तादात में काफी ज़्यादा वृध्दि हो गई है। विकास उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री में थोड़ी भी नैतिकता बाकी होगी तो उन्हें तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
उपाध्याय ने कहा कि भारत देश में पिछले 10 साल में विदेश से ड्रग्स आना भारत में आम बात हो गई है गुजरात के बंदरगाह में हजार हजार करोड़ के ड्रग्स पकड़े गए लेकिन अब तक उसे पर क्या कार्रवाई हुई इसका किसी को पता नहीं है क्या भारतीय जनता पार्टी देश के युवाओं को नशे की ओर धकेल रही है ताकि युवा रोजगार और उन्नति की बात ना कर सके देश की तरक्की की बात ना कर सके एवं नशे की गिरफ्त में आकर रोजगार और महंगाई की बातें ना कर सके l

 

Share Now

Leave a Response