+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, September 20, 2024
प्रदेश

सोशल मीडिया की सकारात्मक उपयोग के बारे कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने प्रशिक्षुओं को दिया,मार्गदर्शन

92views
Share Now

बीजापुर:जिला प्रशासन एवं कलेक्टर  अनुराग पाण्डेय के नवाचार पहल पर जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित किया गया है। प्रथम चरण की समाप्ति के बाद द्वितीय चरण प्रशिक्षण जारी है।

कलेक्टर  अनुराग पाण्डेय प्रशिक्षण के दूसरे दिन 21 अगस्त को प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशिक्षुओं को सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग के बारे में मार्गदर्शन दिया इस दौरान कलेक्टर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजापुर जैसे प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण जिला बहुत ही खूबसूरत है । नदी , पहाड़, जंगल, जलप्रपात सहित विशुद्ध आदिवासी संस्कृति विधमान है। छत्तीसगढ़ शासन और भारत सरकार के लोकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के फलस्वरूप बीजापुर जिला निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। वहीं दूसरी ओर बीजापुर में माओवादियांे के दहशत के कारण बीजापुर में सामान्य जिलों की भांति पूर्ण में प्रगति नहीं हो पाई जो अब प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है।

Share Now

Leave a Response