रायपुर: बलौदाबाज़ार में सतनामी समाज के लोगों पर हुई हिंसा में साय सरकार द्वारा अपनी नाकामी छुपाने के लिए विपक्ष के नेताओं पर विधायक देवेंद्र यादव व n s u I और युवा कांग्रेस वह सतनामी समाज के 170 भाईयो को जेल में जबरन बंद कर अपनाए जा रहे ग़ैर जिम्मेदारना रवैये के संबंध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रदेशव्यापी आंदोलन में रायपुर के नमस्ते चौक में जिसमें पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, गिरीश दुबे, छाया वर्मा, कुलदीप जुनेजा ,महेंद्र छाबड़ा ,उधो वर्मा,संजय पाठक , प्रमोद चौबे श्री कुमार मेनन उपस्थित थे।