+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, September 20, 2024
प्रदेश

“नियद नेल्लानार से राजधानी का सफर” जिला प्रशासन की अभिनव पहल

96views
Share Now

बीजापुर : कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के अभिनव प्रयासों से जिले में समाजिक समावेशी विकास हो रहा है जिसमें सभी वर्ग जुड़कर विकास में अपनी सहभागिता दे रहे हैं जिससे बीजापुर अब निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है ।

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना है नियद नेल्लानार जिसका अर्थ है आपका अच्छा गांव ।नियद नेल्लानार योजना के तहत बीजापुर जिले के 33 गांवों को बुनियादी सुविधाओं के साथ विकास के मुख्य धारा में लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल की गई। नियद नेल्लानार योजना से सुरक्षा कैम्प के स्थापना के साथ ही 5 किलोमीटर के दायरे में सड़क,बिजली पानी राशन, स्कूल, अस्पताल,आंगनबाड़ी सहित सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा उन गांवों के युवाओं को प्रदेश की राजधानी रायपुर का भ्रमण कराया गया जिसमें जिले के अत्यंत सुदूर और माओवाद प्रभावित युवा जो कभी बीजापुर जिला मुख्यालय एवं जगदलपुर भी नहीं गए थे उन्हें रायपुर में औद्योगिक विकास सहित रोजगार के क्षेत्र में नए नए अवसर एवं विकास की सभी गतिविधियों से परिचित कराया जा रहा है।


बीजापुर से निकलकर जगदलपुर में मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट का भ्रमण किए उसके बाद जगदलपुर में राईस मिल में धान से चांवल बनाने और धान के अन्य अपशिष्ट कोढ़ा,कनकी से बनने वाले उत्पादों के बारे में जानकारी ली। वहीं रायपुर के स्टील प्लांट में होने वाले सभी गतिविधियों को सूक्ष्मतापूर्वक जानकारी दी गई। स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों को संस्थान द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं को विस्तार से बताया गया शिक्षा स्वास्थ्य बीमा जैसे सुविधाएं कर्मचारियों के परिजनों दिया जाता है। युवाओं का स्टील प्लांट परिसर स्थित अस्पताल में स्वास्थ्य जांच किया गया।
इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें बीजापुर के युवाओं ने सहभागिता दी।इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशन कुमार, सहायक महाप्रबंधक श्री महेन्द्र सिंह प्रबंधक श्री विभूति भूषण श्री पुनीत शुक्ला मौजूद थे।
इसके पश्चात नया रायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और मंदिर हसौद के औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण कराया गया।इसके साथ ही नया रायपुर में मंत्रालय इन्द्रावती भवन, शैक्षणिक संस्थानों एवं पुरखौती मुक्तांगन का भी भ्रमण कराया जाएगा।राजधानी भ्रमण से युवाओं में उत्साह*
नियद नेल्लानार मनवा नेल्ला प्रदेश योजना के तहत राजधानी भ्रमण से युवाओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला जो युवां कभी जिला मुख्यालय नहीं देखे आज प्रदेश की राजधानी पहुंचकर उनमें उत्साह का नया संचार हो रहा है और विकास की नए आवाम और रोज़गार मूलक गतिविधियों से जुड़कर अपने नए और सुंदर भविष्य के लिए आशान्वित नजर आ रहे है।

Share Now

Leave a Response