दिल्ली:सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा मुद्दा विहीन कांग्रेस के पास सदन में बोलने के लिए कुछ भी नहीं है तो क्या करें वे? हो हल्ला मचाते हैं, झूठी बयानी करते है फिर अपनी बेइज्जती करवाते हैं!उन्होंने कहा
कल ही संसद में हमारे भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने उन्हें आईना दिखाया तो वे बगले झांकने लगे थे। आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेमतलब शोर मचा रहे विपक्ष की बखिया उधेड़ कर रख दी।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा मैं तो देश की जनता से आग्रह करूंगा की वे भी टीवी, यूट्यूब पर संसद की कार्यवाही देखे और देश की झूठ का नकाब पहने कांग्रेस नेताओं की हकीकत को बेहतर तरीके से जाने।