दिल्ली:“आज जब सारे देश low Growth और High Inflation से जूझ रहे हैं, तो ऐसी परिस्थिति में High growth और low inflation वाला भारत इकलौता देश है। भारत ने ये growth तब हासिल करके दिखाई है, जब पिछले 10 साल में अर्थव्यवस्था को झटका देने वाले अनेक संकट आए।यह बातें ”CII की बजट पोस्ट कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की।