+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
प्रदेश

उच्च शिक्षा में एक प्रदेश, एक परीक्षा की प्राचार्यो ने की, मांग: डॉ. मेघेश तिवारी हुए, सम्मानित

130views
Share Now

रायपुर:- “एक प्रदेश एक अध्यादेश” का पालन करते हुए उच्च शिक्षा में एक प्रदेश एक परीक्षा के लिए निजि व शासकीय विश्वविद्यालयों की परीक्षा एक बोर्ड के अधीन आयोजित किया जावे। इस मांग को लेकर निजि महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक विप्र कॉलेज में सम्पन्न हुई।

निजि महाविद्यालय प्राचार्य एसोसिएशन की बैठक में निजि महाविद्यालय के प्राचार्यों को कार्य परिषद में प्रतिनिधित्व के लिए महामहिम कुलाधिपति महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया गया. बैठक के प्रारंभ में विप्र महाविद्यालय के संस्थाप‌क प्राचार्य एवं NEP कोर कमेटी के सदस्य डॉ. मेघेश तिवारी को रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कार्य परिषद के सदस्य मनोनीत होने की बधाई प्रेषित करते हुए सम्मानित किया गया. बैठक में निजि महाविद्यालय के प्राचार्यों ने सत्र 2024-25 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होने उपरांत न्यून प्रवेश पर चिंता व्यक्त की तथा निजि व शासकीय विश्व विद्यालय की समान परीक्षा प्रणाली विकसित करने बोर्ड गठित करने शासन से मांग संबंधी प्रस्ताव पारित किया. प्राचार्यों ने nep अंतर्गत अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थियों की संख्या को महाविद्यालय में प्रवेश उपरांत रिक्त संख्या से अधिक अनुमति न देने व अमहाविद्यालयीन छात्रों के शुल्क संबंधी प्रस्ताव पर सहमति बनाते हुए प्राचार्यो ने छूट हेतु प्रबंधन से चर्चा का आश्वासन दिया. निजि महाविद्यालय प्राचार्य एसोसिएशन की बैठक में दिसंबर 2024 तक “शिक्षा रत्न सम्मान” आयोजन का भी निर्णय लिया जिसके अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों के सर्वोत्कृष्ट प्राध्यापकों को “शिक्षा रत्न सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होने के पश्चात कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर संघ का प्रतिनिधित्व मंडल शीघ्र ही कुलपति से भेंट कर उनके निदान की मांग करेगा।
बैठक में डॉ. मेघेश तिवारी, डॉ. देवाशीष मुखर्जी, डॉ. प्रतिभा साहूकार, डॉ. कुलदीप दुबे, डॉ. युलेंद्र राजपूत , डॉ. संगीता घई, डॉ.शोभना गावरी , डॉ. एम. एस. मिश्रा सहित विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share Now

Leave a Response