रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय आज बालोद और रायगढ़ जिले के दौरे से लौटने के बाद हेलीपैड से सीधे शंकरनगर स्थित विधानसभा अध्यक्ष के निवास पहुंचे। गौरतलब है कि 22 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ हो रहा है।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- जहां कभी गोलियों की गूंज थी, वहां अब सुनाई देता है विकास का शंखनाद – मुख्यमंत्री
- आयुष्मान का भुगतान नहीं होने के कारण मरीज लौटाए जा रहे:दीपक
- अनीस मेमन द्वितीय साउथ एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के निर्णायक मण्डल में।
- मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को छेरछेरा पर्व की दी, बधाई
- राज्य युवा महोत्सव -25 : विभिन्न प्रतियोगिताओं के दायरा बैंड से सजेगी, आज की शाम