बेमेतरा:जिला मानस संघ की विशेष पहल पर कल 21 जुलाई को श्री मज्ज ज्योतिर्मयानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में श्री शिव धाम सल्धा में देव वृक्ष रुद्रच्छ , चंदन , बेल रोपित किया जाएगा। ततपश्चात गुरु पूजन किया जाएगा जिसमे संघ के अध्यक्ष देवलाल सिन्हा सहित समस्त पदाधिकारी एवम मानस मंडली के संचालक गण शामिल होंगे ।इस अवसर पर संघ ने अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की है ।