बेमेतरा:।आषाढ़ पूर्णिमा ( गुरू पूर्णिमा)21 जुलाई को गुरू व्यास पूजा, स्वामी श्रीमज्ज्योतिर्मयानंद: सरस्वती जी महाराज का प्रथम चातुर्मास व्रत सलधा में प्रारंभ होगा।
यह जानकारी देते हुए सपाद लक्षेश्वर धाम निर्माण सेवा समिति सलधा के पदाधिकारियों ने बताया प्रतिदिन प्रातः 7 से 9 दैनिक पूजन, सायं 3 से 5 सत्संग प्रवचन।पूरे श्रावण मास में प्रतिवर्ष की भांति प्रातः 8 से रात्रि 8 तक कई पारियों में रूद्राभिषेक का आयोजन होगा। आप और सबको सूचित कर देंगे।सपाद लक्षेश्वर धाम निर्माण सेवा समिति सलधा ने श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।