+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, October 18, 2024
खेल

08 स्वर्ण, 09 रजत और 09 काँस्य सहित कुल 26 पदक जीत कर रायपुर तृतीय स्थान पर

109views
Share Now

कोरबा:छ ग कलरिपयत्तु संघ के तत्वावधान में  जिला कलरिपयत्तु संघ द्वारा आदर्श नगर सामुदायिक भवन, कुसमुंडा, कोरबा में 06 जुलाई 2024 से आयोजित तीन दिवसीय कलरिपयत्तु खेल का समापन 08 जुलाई को हुआ।

इस प्रतियोगिता में कोरबा और बालोद जिले के बीच प्रथम स्थान के लिए काँटे की टक्कर हुई। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रथम मेज़बान कोरबा, द्वितीय बालोद और तृतीय स्थान पर रायपुर टीम रही।

इस राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लेने रायपुर के 24 खिलाड़ियों और 03 अधिकारियों का दल गया था जिसमे 15 खिलाड़ी, 02 अधिकारी विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी, रायपुर के थे और 09 खिलाड़ी, 01 अधिकारी जुबेसा’स एकेडमी और श्री गुजराती स्कूल के थे।

रायपुर को प्राप्त कुल 08 स्वर्ण, 09 रजत और 09 काँस्य पदक सहित कुल 26 पदक में विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने 06 स्वर्ण, 08 रजत और 08 काँस्य सहित कुल 22 पदक अर्जित किये। गुजराती स्कूल और जुबेसा’स एकेडमी के खिलाड़ियों ने 02 स्वर्ण, 01 रजत और 01 काँस्य पदक सहित कुल 04 पदक जीते।

रायपुर के खिलाड़ियों ने कलारिपयात्तु खेल के चुआदुक्कल, हाई किक, उर्मी, तलवार & ढाल, स्टिक, तलवार & तलवार, कुरुवादीपपयत्तु, फाइट, मैपयत्तु आदि इवेन्ट में भाग लिए और उल्लेखनीय सफलता हासिल की।

 

Share Now

Leave a Response