दिल्ली: फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र की सीट के नतीजों ने सभी चौंका दिया. जिस सीट पर राम मंदिर की स्थापना हुई वही सीट भाजपा हार गई. भाजपा की इस हार के बाद हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को भी काफी निराशा हुई. अपनी निराशा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘अच्छा हुआ रामायण में रामजी रावण से युद्ध करने के लिए बंदरों और भालुओं को ही ले गए थे! अगर अयोध्या वालों को ले जाते तो सोने की लंका में सोने के चक्कर में रावण से भी समझौता कर लेते.’लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत से दूर रहना पड़ा है।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- बृजमोहन अग्रवाल ने कहा बुजुर्गों का सम्मान करना और उनके साथ समय बिताना हमारे कर्तव्य के साथ-साथ हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा
- राज्यपाल से विधायकगणों ने सौजन्य भेंट की
- लगभग 6 हजार पर्यटकों ने जंगल सफारी में उठाया, आनंद
- मुख्यमंत्री ने लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर वीणा साहू और राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में चयनित आदित्य सिंह के देश सेवा के जज्बे को सराहा
- समाज के वंचित वर्गों तक पहुंच रहा है,सुशासन का लाभ