दिल्ली: छठे चरण के चुनाव के लिए तैयारी और व्यवस्था पर CEC राजीव कुमार ने कहा, “कल कुल 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के 58 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है जिसमें ओडिशा विधानसभा की 42 सीट शामिल है। कल करीब 11.13 करोड़ लोग वोट देने जाएंगे। वह करीब 1 लाख 14 बजार बूथ में वोट देने जाएंगे…हमने गर्मी के इंतजाम किए हुए हैं, सभी व्यवस्था है तो आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।…दिल्ली में अच्छी व्यवस्था है।”
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- बृजमोहन अग्रवाल ने कहा बुजुर्गों का सम्मान करना और उनके साथ समय बिताना हमारे कर्तव्य के साथ-साथ हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा
- राज्यपाल से विधायकगणों ने सौजन्य भेंट की
- लगभग 6 हजार पर्यटकों ने जंगल सफारी में उठाया, आनंद
- मुख्यमंत्री ने लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर वीणा साहू और राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में चयनित आदित्य सिंह के देश सेवा के जज्बे को सराहा
- समाज के वंचित वर्गों तक पहुंच रहा है,सुशासन का लाभ