रायपुर:पराम्बा भगवती राजराजेश्वरी महात्रिपुर ललिता प्रेमाम्बा महारानी का भव्य दिव्य पाटोत्सव गंगा सप्तमी आज 14 मई को संपन्न होगा।
यह जानकारी देते हुए आचार्य धर्मेंद्र महाराज ने बताया कि भव्य दिव्य पाटोत्सव समारोह ब्रह्मचारी डां इन्दुभवानन्द महाराज के पावन सानिध्य में शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला रायपुर में मनाया जाएगा।। उन्होंने कहा सुबह 11:15 से श्री चक्र अर्चन व 12:30 से भोग भंडारा कार्यक्रम होगा। समारोह में श्रद्धालु भक्तगण शामिल होंगे।