
बीजापुर :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने कहा कि कल 15 अप्रैल को माओवादी प्रतिबंधात्मक संगठनों द्वारा बंद का आव्हान करने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है।कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने सभी संगठनों के प्रतिनिधियों को माओवादी खोखली विचार धारा से जुड़े प्रतिबंधात्मक संगठनों का विरोध करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान सामान्य दिनों की तरह खुले रखने की अपील की
कलेक्टर अनुराग पांडेय ने कल 13 अप्रैल को जिले के समस्त व्यापारी संगठन, निजी शैक्षणिक संस्थान, ट्रांसपोर्टर्स के प्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों की महत्वपूर्ण बैठक ली थी।इससे पहले भी बंद के आह्वान पर संगठन एवं ट्रांसपोटर्स की बैठक कर सभी के सहयोग से माओवादियों के बंद को असफल कर अन्य दिनों की तरह जिले सामान्य दिनचर्या रही जिसके लिए कलेक्टर ने सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।