नई दिल्ली:कांग्रेस पार्टी नदियों को जोड़ने का विरोध करती है। आप घबराना मत! मैं आपसे वादा करता हूं कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट यहां आएगा और पूरे अलवर में पानी पहुंचेगा।अलवर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कांग्रेस पार्टी झूठ फैला रही है कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट से अलवर को पानी नहीं मिलेगा। मैं आपसे कह रहा हूं कि हर एक गांव में, हर एक घर में पानी पहुंचेगा, ये मोदी की गारंटी है।उन्होंने कहा कांग्रेस एक ही नारा लेकर चलती है, ‘बेटा बचाओ-पीएम बनाओ’। सोनिया जी का पूरा ध्यान राहुल बाबा को पीएम बनाने में है, आपके बेटे-बेटियों का भविष्य बनाने में नहीं है।
अमित शाह ने कहा राहुल बाबा ऐसा यान है, जो 20 बार लांच हुआ, मगर हर बार लांचिंग फेल हुई है। अब ऐसी स्थिति आ गई है कि राहुल बाबा को लांच करते-करते कांग्रेस लांच नहीं हो पा रही है।