
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉo चरण दास महंत ने पीएम मोदी और उद्योगपति नवीन जिंदलको लेकर विवादित बयान दिया। महंत ने राजनांदगांव में कहा कि हमें नरेंद्र मोदी सर फोड़ने वाला आदमी चाहिए। वही जिंदल के लिए कहा कि ऐसे लोगों को जूते मारना चाहिए। डॉक्टर चरण दास महंत के इस विवादित बयान से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासी नराजगी है।
कड़ी निंदा करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश तिवारी ने कहा कि चुनाव में मोदी को नहीं हरा पाने की खीझ अपने बयानों से निकाल रहे हैं। पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान देकर कांग्रेसी सुर्खियां बटोरना चाहते हैं। बीते दिनों इंडी गठबंधन के लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का उपहास उड़ाते हुए उनका परिवार नहीं होने की बात कही थी। इस पर प्रधानमंत्री ने देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार बताया था। हम सभी प्रधानमंत्री मोदी का परिवार हैं। विश्व पटल पर भारत की भारत की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विपक्षी घबराए हुए हैं।